देहरादून के नगर निगम में अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश जीना को लेकर बवाल हो गया। विधायक पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से बदसलूकी का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद से नगर निगम के कर्मचारियों में आक्रोश है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार और साफ सफाई ठप रखने की चेतावनी दे डाली है।
बेटे को टेंडर ना मिलने से गुस्साए सल्ट विधायक महेश जीना ने ना आव देखा ना ताव। सीधा नगर आयुक्त के दफ्तर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह भाजपा विधायक नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ बदतमीजी कर रहे हैं।
टेंडर ना मिलने से गुस्साए विधायक
बता दें सहस्त्रधारा रोड पर ट्रेचिंग ग्राउंड में पुराना कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर निकले थे। इसके लिए विधायक के बेटे को टेंडर नहीं मिला तो वो गुस्से से तिलमिला गए।
सोशल मीडिया में इस मामले के वायरल होने के बाद सियासत भी तेज हो गईहै। कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता के मद में चूर बीजेपी के विधायक जब सरकारी अधिकारियों को ही कुछ नहीं समझ रहे तो जनता की सेवा क्या करेंगे? उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की जिस तरह की शब्दावली और भाषा शैली का इस्तेमाल विधायक साहब कर रहे हैं उसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं,दसौनी ने कहा की उत्तराखंड बीजेपी में बाहुबलियों की कोई कमी नहीं है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत