उत्तराखंड के चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से ऊंची पहाड़ियों पर हल्का हिमपात होने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। उत्तराखंड में पिछली कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। जिसकी वजह से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दिन के समय चटक धूप के कारण गर्मी होने लगी है तो वहीं रात का तापमान भी बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे बाद पर में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मौसम बदल सकता है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश भर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी को एक बार फिर से प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में मौसम करवट बदल सकता है।
इससे पहले भी उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में उत्तरकाशी चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून इन क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली थी। एक बार फिर से मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बर्फबारी के साथ साथ पर्यटक इधर का रूख कर सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत