उत्तरकाशी जिले के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल इन दिनों बीमार हैं और दून अस्पताल में भर्ती हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल पूछा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम धामी के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की सूचना दी गई है।
आपको बता दें कि चिंद्रिया लाल की उम्र 100 वर्ष है और उनकी बॉडी में संक्रमण हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल ने टिहरी राजशाही के खिलाफ हुए विद्रोह में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल ने अपने बेटे चिरंजीव से प्रधानमंत्री मोदी को चिठ्ठी लिखवाकर अपनी अंतिम इच्छा बताई है। उन्होंने चिठ्ठी में लिखवाया केंद्रीय और राज्यों की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में आजादी का इतिहास और सेनानियों की जीवनी को प्रमुखता देने के साथ ही भूखंड आवंटित किया जाए।
स्वतंत्रता सेनानी ने कहा कि दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल और सेनानी सदन स्थापित किया जाए। इसके साथ ही केंद्रीय व राज्य सेवाओं में 10 फीसदी लंबवत आरक्षण तीसरी पीढ़ी तक लागू किया जाए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत