मानव तस्करी निरोधक दस्ता (एएचटीयू) की टीम ने मानव तस्करी का पर्दाफाश करते हुए प्रयागराज की दो सगी नाबालिग बहनों को एक गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया है। दोनों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने गिरोह के लीडर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपित की पत्नी अभी फरार है।
दो नाबालिग बहनों को बनाया था बंधक
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के संजय नगर टिबड़ी स्थित एक मकान में दो नाबालिग बहनों को बंधक बनाकर रखा गया था। दोनों को ही जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी थी। एएचटीयू की टीम ने सूचना मिलने पर मौके पर जाकर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान वहां दो किशोरियों को बरामद किया गया। जिनकी उम्र 14 और 17 साल थी। मौके से आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दो सगी बहनें भाग कर दिल्ली आई थी। आरोपित की मुलाकात इन दोनों बहनों से हुई। आरोपित उन्हें नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार ले आया। जिसके बाद टिबड़ी में अपने किराये के मकान में रख लिया। आरोपी ने जिस्मफरोशी की एवज में रोजाना 10 हजार मिलने की बात दोनों को कही। आरोपी की पत्नी उन्हें देह व्यापार में धकेलने के लिए कुछ लोगों से बात करने गई थी।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी आलोक को साथ लेकर टीम ने छापेमारी करते हुए कार से सौदा करने आ रही महिला सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया। मुख्य आरोपी की पत्नी फरार होने में कामयाब रही।
गिरोह में शामिल सभी लोगों की जुटाई जा रही जानकारी
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि किशोरियों को गलत धंधे में धकलने का मामला बेहद संवेदनशील है। गिरोह की कमर तोड़ने के लिए टीम लगाई गई है। हर गतिविधि की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया की दोनों बहनों की प्रयागराज के मेजा थाना में गुमशुदगी दर्ज है। टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा। वहां से पुलिस की टीम और किशोरियों के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।
आरोपियों का विवरण
- आलोक निवासी फरुखाबाद (मुख्य आरोपी)
- प्रवीण निवासी बिजनौर हाल पता बिहारी कॉलोनी कनखल
- पूजा निवासी थापा निवासी देहरादून
- रामकुमार निवासी गाजियाबाद
- अनस निवासी बिजनौर
- अनवर अंसारी निवासी फरुखाबाद
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत