रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव में प्रधान समेत तीन लोगों ने बेशर्मी और असंवेदनशीलता की सभी हदों को पार कर दिया और उन्होंने मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर दिया। बता दे कि दुष्कर्म की घटना के दौरान वह जंगल में घास काटने जा रही थी। आरोपी वहां पर पहले से ही मौजूद थे और मौका देखकर उन्होंने पीड़िता के साथ में दुष्कर्म को अंजाम दे दिया। पीड़ित के पिता ने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। राजस्व विभाग ने मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है।
इस मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले को लेकर जिले की एसएसपी को फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने व उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
जानकारी के अनुसार महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा की इस तरह की घटनाएं बहुत ही निन्दनीय है। ऐसी घटिया मानसिकता के लोगों को समाज मे रहने का बिल्कुल अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़िता को हर संभव मदद के साथ न्याय दिलाया जाएगा।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि अगर किसी भी महिला को किसी भी स्तर पर प्रताड़ित किया जाता है तो महिला आयोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्यवाही व प्रयास करेगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत