आज उत्तराखंड में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर बागेश्वर 2.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोग घबरा गए. हालांकि, अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में आज शाम करीब 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड थी, जिससे किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि इस साल उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत