मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। संबंधित जिलों में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। 19 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन या चट्टान गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। निचले इलाकों में जलभराव से मुश्किलें बढ़ेंगी। छोटी-नदी नालों के समीप रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। बिजली का संचालन करने वाली सभी चीजों से दूर रहें। राज्य सरकार के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्रवाई करने की सलाह दी गई है। पहाड़ों की यात्रा करने वालों को खासतौर पर सावधान रहना होगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत