मॉनसून इस बार पहाड़ों में भारी बारिश और तबाही के साथ-साथ मौतें लेकर आया है। शनिवार रात को धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में हुई भारी बारिश से एक मकान के पीछे की दीवार टूट गई। इस हादसे में घर के अंदर सो रहे दो बच्चे मलबे में दब गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों का रेस्क्यू किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पूरे गांव में भी शोक की लहर है।
बच्चों के पिता प्रवीण दास गांव में खेती-बाड़ी और मजदूरी करते हैं। उनका एक और छोटा बेटा। जो रात को माता पिता के साथ सोया हुआ था। मृतक स्नेहा और रणवीर दादा प्रेमदास और दादी गंगा देवी के साथ दूसरे कमरे में सोए हुए थे। तेज बारिश की आवाज सुनकर दादा प्रेमदास बच्चों को जगाने के लिए जैसे ही उठे उसके कुछ देर बाद ही कमरे की दीवार टूट कर दोनों बच्चों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में प्रवीण दास के दो बच्चे कुमारी स्नेहा (12) और रणवीर (10) मलबे के नीचे दब गए।
हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। दूसरी तरफ जोशीमठ के ग्वाड में बादल फटने से रात को ग्रामीणों को अपने घरों से भागकर दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत