उत्तराखंड में रविवार को तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं कहीं पर कई दौर की बौछारें पड़ सकती है। उधर, उत्तरकाशी एवं हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि दो अगस्त तक इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। तेज बौछारें पड़ने पर सुरक्षित जगहों पर रहने के लिए कहा गया है।
उत्तराखंड के सभी 13 जिलाें में रविवार से अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश के बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। हाईवे सहित तमाम सड़कें व पैदल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को खचड़ा नाला और लामबगड़ नाले में करीब 10 घंटे तक बाधित रहा। लामबगड़ नाले में हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है। यहां सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत