सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चार धाम यात्रा और मानसून सीजन के मद्देनजर उत्तराखंड में कर्मचारियों की हड़ताल पर छह माह के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उत्तराखंड सरकार की ओर से आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में यदि कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल की तो उनके खिलाफ एस्मा के तहत कारवाई की जा सकती है। राज्य शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

उधर, उत्तरखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को मंदिरों की क्षमता से कहीं अधिक बताया था और तीर्थयात्रियों से अपनी यात्रा टालने की अपील की. डीजीपी ने बताया कि चारधाम की यात्रा दीपावली तक जारी रहेगी.
डीजीपी ने कहा कि कई श्रद्धालु सोचते हैं कि यात्रा केवल मई-जून में चलती है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चलेगी; यह दिवाली तक चलती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अक्टूबर का महीना मौसम के हिसाब से बहुत अच्छा होता है, इसलिए श्रद्धालु असुविधा से बचने के लिए चारधाम यात्रा पर आना अभी टाल सकते हैं.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत