उत्तराखंड के इस शहर में हत्यारे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। एक लड़की की हत्या कर उसके शव को कट्टे में बाधकर पानी में फेंक दिया गया। लड़की के हाथ-पैर भी बांधे हुए थे। रुड़की हरिद्वार रोड स्थित पतंजलि योगपीठ के निकट नदी पुल के नीचे एक लड़की की हत्या कर कट्टे में बांधकर पानी में फेंक दिया गया। जिस पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान व शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज मौके पर पहुंचे और कट्टा खुलवाया। युवती का हाथ-पांव बंधा शव निकला। युवती की उम्र लगभग 25 साल है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार सुबह की है, जब नदी से रेता लेने पहुंचे बुग्गी मालिक ने देखा कि कट्टे में किसी को बांधे फेंक रखा है।
शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव कट्टे में भरकर यहां फेंका गया है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की और आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। युवती कौन है? हत्या किसने और क्यों की है? इन सभी कारणों की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत