आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान शशांक रावत जी के द्वारा महा जनसम्पर्क अभियान को लेकर नैनीताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने युवा मोर्चा के आगामी विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर अवगत करवाया, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक जिले में मण्डल स्तर तक कार्यकम होने है। इन कार्यक्रमों में युवा लाभार्थी सम्पर्क अभियान, नव मतदाता सम्मेलन, बाइक यात्रा व ऑन लाईन क्विज प्रतियोगिता मुख्य है। इन सब के माध्यम से युवाओं को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जायेगा व बताया जाएगा कि वे इनसे कैसे लाभ उठा सकते है। नव मतदाता सम्मेलन के माध्यम से फर्स्ट टाइम वोटर को जोड़ा जाएगा एवं मण्डल स्तर पर बाइक यात्रा का भी आयोजन कराया जाना है। जिसमें प्रवास कार्यक्रम भी है जिसके द्वारा युवाओं से सीधा संवाद किया जायेगा व जन प्रिय सरकार के कार्यों को जन-जन के द्वार पर जाकर जागरूक करा जाएगा। इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ श्री नीरज बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष, गौरव जोशी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा नैनीताल एवं हिमांशु मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत