Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर।


उत्तराखंड की धामी सरकार की कैबिनेट बैठक देहरादून स्थित सचिवालय में हुई। इसमें कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 2 विषयों में परीक्षाफल सुधार परीक्षा का मौका मिलेगा। ये सुविधा फेल छात्रों के अलावा अपने अंको में सुधार के लिए भी ली जा सकती है। इसके अलावा एकल अभिभावकों को 2 साल की चाइल्ड केयर लीव दी जा सकती है। अभी तक केवल महिला कर्मचारी को यह सुविधा मिलती थी। अब पुरुष को भी शामिल किया गया है।

बैठक में सीएम मेधावी छात्रवृत्ति योजना मुहर लगी। कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा 6 से कक्षा 10 तक छात्रवृत्ति परीक्षा के बाद अंकों के प्रतिशत के आधार पर  छात्रवृत्ति मिलेगी। कक्षा 6 में ₹600 कक्षा 7 में ₹700 कक्षा 8 में ₹800 कक्षा 9 में ₹900 कक्षा 11 और 12 में 1200 छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति की राशि प्रतिमाह मिलेगी।

  • कक्षा 6 से कक्षा 10 तक 70% से अधिक अंक और परीक्षा में 75% अटेंडेंस जरूरी।
  • उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 2 विषयों में परीक्षाफल सुधार परीक्षा का मौका, फेल छात्रों के अलावा अपने अंको में सुधार के लिए भी दी जा सकेगी परीक्षा।
  • 955 बीआरसी और सीआरसी 40 हजार प्रति माह वेतन पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से रखे जाएंगे
  • एकल अभिभावकों को मिल सकेगी 2 साल की चाइल्ड केयर लीव।जिनके बच्चे 40% से अधिक दिव्यांग हैं उन्हें निर्धारित 18 साल के बाद भी सीसीएल का लाभ मिल सकेगा
  • अग्निशमन विभाग को 7 श्रेणियों में बांटा गया है प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग सुविधाएं दी जाएंगी
  • पर्यटन विभाग ने एयरोस्पोर्ट्स पैराग्लाइडिंग आदि के लिए नियमावली बनाई। शर्ते पूरी करके लाइसेंस लेना होगा बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करवाने वालों पर 50 हजार तक का जुर्माना लगेगा।
  • अशासकीय विद्यालय में 2016 में लिया गया 5 साल में प्रबंधन समिति के चुनाव का फैसला पलटा अब पूर्व की भांति 3 साल पर ही होंगे प्रबंधन समिति के चुनाव
  • वाणिज्य कर अधिकारी सेवा नियमावली में संशोधन पर मोहर वाणिज्यकर को अब राज्य कर कहा जाएगा आयुक्त कर को आयुक्त राज्य कर और मनोरंजन कर के 9 पद आरक्षित किए गए
  • वित्तीय समिति के अधिकार बढ़ाए अब एक करोड़ के बजाय 10 करोड़ तक के कार्यों को विभागीय सचिव के स्तर से बनी समिति से मिल जाएगा अप्रूवल इससे ऊपर वालों को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति से अप्रूवल मिलेगा
  • भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय की नियमावली पर मोहर
  • इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म स्थल पर होने वाली कमाई का केवल 10% हिस्सा ही ट्रेजरी में जमा होगा 90% हिस्सा स्थानीय समिति के पास रहेगा जिससे वहां विकास कार्य किए जा सकेंगे पुराने इको टूरिज्म स्थलों पर 20% हिस्सा ट्रेजरी में जमा होगा और 5 करोड़ से अधिक की रकम इकट्ठा होने और कोई नया काम संभावित ना होने पर वह रकम ट्रेजरी में जमा हो जाएगी
  • स्टोन क्रेशर हॉट मिक्स प्लांट के लिए बनी साइट सिलेक्शन कमेटी में अब हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार पोलूशन कंट्रोल बोर्ड का एक अधिकारी भी बतौर सदस्य होगा
  • निराश्रित गोवंश के लिए बनी गौशालाओं में अब प्रति गाय प्रतिदिन ₹30 के बजाय ₹80 खर्च सरकार देगी इनके इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर डीएम भी पैसा दे सकेंगे।
  • जमरानी बांध के विस्थापितों को उधम सिंह नगर के पराग फार्म में 300 एकड़ जमीन दी जाएगी।
  • नगर पंचायत कालाढूंगी का सीमा विस्तार को मंजूरी।
  • नजूल नीति 2021 को 1 साल के लिए विस्तारित किया गया।

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com