बदरीनाथ राजमार्ग पर कौड़ियाला के समीप तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हैं। तीर्थयात्रियों से भरी बस कौड़ियाला के पास एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया है कि यह बस श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी, इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। बस में अहमदाबाद गुजरात के 28 तीर्थयात्री सवार थे, जो चारधाम यात्रा पर आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनमें से 16 गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि मृतिका की पहचान कल्पना (32) निवासी अहमदाबाद गुजरात के रूप में हुई है। बस में सवार सभी तीर्थयात्री गुजरात के थे जो यात्रा के बाद ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे। शर्मा के मुताबिक बार-बार ढलान होने के कारण बस के ब्रेक गर्म हो गए थे। जब बस कौड़ियाला के समीप मोड़ पर पहुंची तो चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और बस पलट गई। हालांकि घटना के बाद से चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है। तीर्थयात्रियों की ओर से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत