प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। उपनल कर्मियों को अब हर माह प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा, जो उन्हें पहले हर तीन माह में दिया जाता था। हालांकि प्रोत्साहन भत्ते में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इससे राज्य में करीब 25 हजार उपनल कर्मियों को फायदा होगा.
हर महीने मिलेगा उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता
अब हर महीने उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। 10 साल तक के अनुभव वाले कर्मियों को अब तक चार हजार 956 रुपये त्रैमासिक भत्ता दिए जाता था।
जबकि 10 साल से ज्यादा अनुभव वाले कार्मिकों को पांच हजार 989 रुपये त्रैमासिक प्रोत्साहन भत्ते के रूप में दिए जाते थे। लेकिन अब ये भत्ता हर महीने के अनुसार दिया जाएगा।
लंबे समय से की जा रही थी मांग
उपनल कर्मचारी संगठन लंबे समय से इसको लेकर मांग कर रहा था। इस संबंध में 18 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया था। जिसका अब शासनादेश जारी किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में करीब 25 हजार उपनल कर्मियों को फायदा होगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत