उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के लिए खराब मौसम किसी मुसीबत से कम साबित नहीं हो रहा है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में भी चेतावनी जारी की गई है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों में खराब मौसम की वजह से तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है। चिंता की बात है कि खराब मौसम की वजह से दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं।
वही बदरीनाथ धाम में देर शाम बर्फबारी शुरू हुई तो यात्रियों ने भी इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाया। वहीं सुबह मौसम साफ होने के साथ ही बदरीनाथ धाम में रौनक लौट आई है। यात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के अलावा माणा गांव भी पहुंच रहे हैं।
उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से सबसे ज्यादा असर हेली सेवा पर पड़ा है। खराब मौसम की वजह से केदारनाथ हेली सेवा का कम ही लोग फायदा उठा पाए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के शुरुआती 10 दिन में महज छह हजार यात्री ही हेली सेवाओं का लाभ ले पाए हैं।
एक लाख के पार हुई यात्रियों की संख्या
बदरीनाथ धाम में दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। 27 अप्रैल को धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक धाम में 109254 यात्री दर्शनों को पहुंच चुके हैं। लगातार मौसम खराब होने के बावजूद यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रियों में भगवान बदरीनाथ के दर्शनों को लेकर किस तरह से उत्साह है। आने वाले दिनों में बदरीनाथ धाम की यात्रा के और तेज होने की संभावना है।
विदित हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, बदीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खोले गए थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत