उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि चार धाम पर जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर जान लें। ऐसे नहीं करने पर एमपी, दिल्ली- एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं।
बदरीनाथ हाईवे मलबा और बोल्डर आने से दो जगह बाधित हो गया। इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि चार धाम यात्रा रूट पर बारिश के बाद भू-स्खलन की वजह से अकसर नेशनल हाईव बंद हो जा जाता है। हाईवे बंद होने की वजह से तीर्थ यात्री जगह- जगह घंटों तक फंसे रहते हैं।
बारिश के बीच बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। वहीं बदरीनाथ हाईवे भी सुचारू है। सोमवार सुबह से ही बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की चोटियों में बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के चलते हाईवे चौड़ीकरण का काम भी बाधित हो रहा है।
हाईवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच बना दलदल
वहीं गौचर और कर्णप्रयाग के बीच जलेस्वर के सामने बदरीनाथ हाईवे पर दलदल बन गया है, जिसमें बार-बार वाहन फंस रहे हैं। सोमवार को यहां ट्रक फसने से जाम लग गया। जेसीबी ने ट्रक को निकालकर आधा घंटे बाद आवागमन सुचारू किया।
ऋषिकेश- बदरीनाथ मार्ग पर यातायात सुचारू
ऋषिकेश क्षेत्र में बारिश लगातार जारी है। फिलहाल ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग तथा ऋषिकेश- बदरीनाथ मार्ग पर यातायात सुचारू है।
बारिश के कारण यात्रा मार्गों पर हो रही परेशानी को लेकर पुलिस तीर्थयात्रियों को सजग कर रही है। ऋषिकेश के यात्रा बस ट्रांजिट कैंप में भी लगातार मौसम को लेकर सूचना प्रसारित की जा रही है तथा यात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।
गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास बार-बार गिर रहे पत्थर
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों और गंगोत्री-यमुनोत्री में हल्की वर्षा हो रही है। गंगोत्री धाम में दोपहर 12:00 बजे तक करीब 4000 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर दिए हैं। जबकि यमुनोत्री धाम में करीब 3500 में दर्शन किए हैं।
गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण बार-बार बंद हो रहा है। सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर तक बंदरकोट के पास चार बार पत्थर और मलबा आ चुका है। मौके पर तैनात जेसीबी मशीन से मलबे को हटाया गया और मार्ग को सुचारू किया गया। वर्तमान में यात्रा सुचारू चल रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत