उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के दूसरे दिन एक और व्यक्ति की जान चली गई। केदारनाथ हेलीपैड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन अभिकरण (यूकाड़ा) वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई। केदारनाथ हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतरते ही अफसर का हेलीकॉप्टर के ब्लैड से गला कटा गया। इससे पहले ही कोई अफसर को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाते, अफसर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रह है कि हादसे के दौरान केदारनाथ में मौजूद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से यूकाडा वित्त नियंत्रक हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए दूसरी तरफ से जा रहे थे, जिस कारण वह टेल रोटर की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पंचनामा किया जा रहा है। जिसके बाद शव को संभवतः देहरादून भेजा जाएगा। इधर, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हादसे के कारणों का सही पता जांच के बाद ही लग पाएगा। उन्होंने सेल्फी लेने के चलते हादसा होने की बात को पूरी तरह से नकारा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत