उत्तराखंड रोडवेज की बसों का किराया बढ़ गया है। रोडवेज की 60 फीसदी से ज्यादा बसों में पांच से लेकर 16 फीसदी तक किराया बढ़ गया है। किराया दिल्ली, यूपी, हरियाणा के साथ ही कुमाऊं मंडल से गढ़वाल और गढ़वाल मंडल से कुमाऊं मंडल में आवाजाही करने वाली बसों में बढ़ा है। ऐसी बसें जो सिर्फ उत्तराखंड के हुई है। भू-भाग में चलती हैं, उनके किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई हैं।
यूपी की बसों का किराया अभी तक एक रुपये पांच पैसे प्रति किमी था, जिसे यूपी के रोडवेज प्रबंधन ने अपडेट कर दिया है। इसका सीधा असर उत्तराखंड रोडवेज की बसों पर भी पड़ा है। क्योंकि उत्तराखंड की 60 फीसदी से ज्यादा बसें यूपी के भू-भाग से आवाजाही करती हैं, जिसमें किराया बढ़ गया है। सभी साधारण बसों का किराया मशीनों में अपडेट हो चुका है।
अपडेट हो रहीं टिकट मशीनें
उत्तराखंड परिवहन निगम ने मंगलवार दोपहर दो बजे से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया। हालांकि, पहले चरण में केवल साधारण बसों की टिकट मशीनें ही अपडेट हो पाईं। देर शाम वाल्वो बसों की मशीनों को भी अपडेट कर दिया गया, मगर एसी बसों की मशीनें अभी अपडेट नहीं हुई हैं।
निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि रात्रि की वाल्वो बसें बढ़े हुए किराये के साथ गईं, जबकि एसी बसों को फिलहाल पुराने किराये पर ही भेजा गया। बताया कि सभी मशीनें बुधवार तक अपडेट कर दी जाएंगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत