उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जोशीमठ में सरकार विकास को विनाश की तरफ ले गई। विकास के जो पैरामीटर हैं उनका पालन नहीं किया गया।
रविवार को उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव हल्द्वानी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि केदारनाथ में जिस समय आपदा आई और बड़ी संख्या में लोगों की जान गई। सरकार ने उससे भी कुछ नहीं सीखा। जोशीमठ में विकास कार्य के दौरान एनटीपीसी, सरकार व ठेकेदारों को जिन बातों का ध्यान रखना था वह नहीं रखा। जिसके कारण हुए नुकसान की भरपाई क्या सरकार कर पाएगी? कहा कि समाजवादी पार्टी का मानना है जो बाजारी भाव है उतना मुआवजा विस्थापन के लिए देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उत्तराखंड के हैं। अगर ये सभी जोशीमठ के लोगों का ध्यान नहीं रखेंगे तो कौन देगा?
वहीं भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में पेपर लीक या घोटालों के मामले सामने आए हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सिर्फ ये पता है कि पेपर लीक कैसे होता है। जोशीमठ के मामले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने मुनाफे के लालच में एंटीपीएस की वजह से जोशीमठ को बर्बाद कर दिया। विशेषज्ञों की भी नहीं मानी गई।
अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं जिन्होंने सफाई के लिए कहा हो, लेकिन झाडू उठाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। लेकिन आज तक सड़कों से कूड़ा खत्म नहीं हो सका। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को देश से हटाओ।
रुद्रपुर पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का किसान नेता तजिंदर विर्क के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं और किसानों ने स्वागत किया। इससे पूर्व पंतनगर एयरपोर्ट पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हटेगी तभी बेरोजगारी हटेगी। भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस का कार्यक्रम है, हमने उनको शुभकामनाएं दी हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत