बीते शुक्रवार को हादसे का शिकार हुई क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार की जांच के लिए एक बार फिर दिल्ली से सेव लाइफ फाउंडेशन की टीम रुड़की पहुंची। एनजीओ की टीम ने ऋषभ की जली हुई कार और दुर्घटनास्थल की बारिकी से जांच पड़ताल की।
टीम ने बारीकी से क्रिकेटर ऋषभ पंत की जली कार का मुआयना किया। टीम में आई टेक्निकल टीम ने पूरी कार को नए सिरे से देखा। इसके बाद टीम ने फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग की छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और यहां से कुछ तथ्य जुटाए और फिर वापस लौट गई।

जगह-जगह से फिर से वीडियोग्राफी की जा रही है। साथ ही डिवाइडर आदि की भी वीडियोग्राफी कर रही है। टीम ने बताया है कि उनकी ओर से अभी जांच-पड़ताल पूरी नहीं हो सकी है। उनका काम जांच कर रिपोर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली हेड क्वार्टर को देना है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत