उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार सुबह एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। बारात से लौट रही कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। घालयों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
धौलछीना के पास शनिवार सुबह बारात की एक कार सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। 108 सेवा के जिला प्रभारी लोकेश जोशी ने बताया कि हादसे में जान गवाने वालों चार लोगों में दूल्हे के परिजन भी शामिल हैं। बताया कि प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
वहीं दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इलाज चल रहा है। उनकी भी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने खोजबीन और राहत कार्य चलाया। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुचांया। घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के घरों में मातम पसरा हुआ है। सभी मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि रेस्क्यू किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत