Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

IMA POP 2022 : आगामी 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में 344 जेंटलमैन कैडेट होंगे पास आउट


10 दिसंबर (शनिवार) को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से देश-विदेश के करीब 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे। इनमें से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। जबकि 30 विदेशी कैडेट हैं। आईएमए में आगामी पासिंग आउट परेड को लेकर रैतिक पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। पीओपी में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां शुरू

आइएमए में पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों चेटवुड बिल्डिंग के सामने कैडेट रोजाना परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। आइएमए एक अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था।

पिछले 90 वर्ष में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जेंटलमैन कैडेट तक बढ़ाई है। अब तक 64,145 जेंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं।

इधर, दो दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी, सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। आठ दिसंबर की सुबह कमांडेंट परेड होगी। जबकि मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानि नौ दिसंबर को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्पले शो आयोजित किया जाएगा।

10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गण्यमान्य लोग और जेंटलमैन कैडेट के स्वजन दून पहुंचेंगे। परेड से पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com