बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मयकोट निवासी एक 12 वर्षीय किशोर को गुलदार ने बीती शाम को मौत के घाट उतार दिया है। ग्राम पंचायत मयकोट के अल्दी तोक में निवासरत रणवीर चंद्र का 12 वर्षीय बेटा अरनव चंद बीती शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने मैं मयकोट गांव में गया था।
शाम बजे के आसपास वो दोस्तों के साथ खेलकर वापस अपने घर की ओर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में उसपर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार अरनव को घसीटता हुए अंदर जंगल में ले गया। इधर जब शाम तक अरनव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। इसी बीच परिजनों को रास्ते में खून के निशान मिले। इन निशानों के पीछे चलते हुए लोग अंदर जंगल में पहुंचे तो उन्हे तकरीबन रात ढाई बजे के आसपास अरनव का शव बरामद हुआ। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है, ग्रामीणों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत