उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर से बेहद दुखद खबर सामने आई है यहां बी फार्मा के छात्र की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक देहरादून के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ता था। छात्र अपना जन्मदिन मनाने के लिए घर आया हुआ था ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। जवान बेटे की अचानक हुई मौत से माता-पिता गहरे सदमे में है वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
स्वजनों ने बताया कि शाम को केक काटने कि तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच शाम करीब 6:30 बजे कुशाग्र स्कूटी लेकर कहीं चला गया। देर रात तक कुशाग्र जब घर वापस नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बुधवार की सुबह आइटीआइ थाना पुलिस को खड़कपुर देवीपुरा स्थित रेलवे फाटक पर रेल पटरी पर ट्रेन से कटा शव मिला ओर कुछ दूरी पर खड़ी स्कूटी मिली, जिसकी शिनाख्त कविनगर निवासी कुशाग्र के रुप में हुई।
इसकी सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो बहनों में इकलौता भाई था। एक बहन की शादी हो चुकी है तथा एक बहन नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी कर रही है। पिता जितेंद्र चौहान एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत