Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

दिवाली से पहले प्रदेश के छह शहरों में वायु प्रदूषण का ऊपर पहुंचा स्तर, हरिद्वार-देहरादून में सबसे ज्यादा प्रदूषण


दीपावली से पहले ही प्रदेश के छह शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से ऊपर चला गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार, उत्तराखंड के छह जिलों में सात स्थानों पर वायु की गुणवत्ता को परखा जा रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राज्य के सात स्थानों पर दीपावली से सात दिन पहले और सात दिन बाद तक वायु की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

एक्यूआई के मध्यम स्तर पर पहुंच जाने से फेफड़े, सांस, दमा एवं दिल के मरीजों, बच्चों एवं बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि दिवाली से पहले और बाद में प्रदेशभर में सात जगहों पर थर्ड पार्टी निगरानी कराई जा रही है।

इसके लिए देहरादून में दो स्थानों (घंटाघर और नेहरू कॉलोनी), हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश और हल्द्वानी में एक-एक स्थान पर 17 अक्तूबर से वायु की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी गई है, जो 30 अक्तूबर तक लगातार की जाएगी। अभी तक जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं, उनके अनुसार देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर में वायु प्रदूषण का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सामान्य से अधिक पाया गया है।

यह है स्थिति
दिनाक घंटाघर, दून नेहरू कॉलोनी, दून ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर
17 अक्टूबर 115 102, 95, 108, 105, 102, पता नहीं
18 अक्टूबर 118 104, 96, 117, 106, 100, 102
19 अक्टूबर 119 107, 94, 129, 108, 103, 104
20 अक्टूबर 114 106, 98, 134, 114, 106, 108
21 अक्टूबर 126 118, 106, 138, 109, 99, 105

एक्यूआई का असर  0 से 50 सामान्य 
51 से 100    सांस की तकलीफ से जूझ रहे लोगों को दिक्कत होती है।
101-200    अस्थमा और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए खतरनाक

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com