रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे दिवाली और छठ को देखते हुए दून से दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें एक ट्रेन दून-मुजफ्फरपुर और दूसरी दून-हावड़ा के बीच चलेगी। रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि दून-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली ट्रेन देहरादून से 20 और 23 अक्तूबर को चलेगी जबकि मुजफ्फरपुर से 21 और 24 को चलेगी। दून-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन देहरादून से 20 और 21 अक्तूबर और हावड़ा से 21 और 22 अक्तूबर को चलेगी। वहीं, फेस्टिवल स्पेशन ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन को 21 और 28 अक्तूबर को हावड़ा से दून के लिए संचालित किया जाएगा। जबकि मुजफ्फरपुर-देहरादून दीपावली स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से किया जाएगा।
स्थिति यह है कि देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस जैसी तमाम ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का आंकड़ा तीन सौ पार कर गया है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से दो दीपावली स्पेशल ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए हैं।
देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए संचालित ट्रेन शाम पांच बजकर 15 पर देहरादून से रवाना होगी जो हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, चकिया होते हुए दूसरे दिन शाम साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वहीं, मुजफ्फरपुर से देहरादून के लिए इसे रात साढ़े आठ बजे रवाना किया जाएगा जो दूसरे दिन 11 बजकर 20 पर देहरादून पहुंचेगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत