अंकिता भंडारी हत्याकांड से आहत स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को लिखे पत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था को खत्म करते हुए रेगुलर पुलिस व्यवस्था लागू करने की मांग की है।
पत्र में कहा है कि प्रदेश में जहाँ कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, को तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने / चौकी स्थापित करने हेतु अविलम्ब आदेश जारी करने की कृपा करें।
खंडूड़ी का कहना था कि यदि गंगा भोगपुर में सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता, तो निश्चित रूप से प्रदेश की बेटी अंकिता आज हमारे मध्य होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता। उन्होंने तत्काल प्रभाव में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को समाप्त कर पुलिस चौकी एवं थाना स्थापित करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया, जिससे भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना दुबारा घटित न हो।
राजस्व पुलिस मामला दर्ज होने के चार दिन बाद भी गंभीर नहीं दिखी। रेगुलर पुलिस को जांच मिलने के बाद घटना का खुलासा हो पाया। 19 सिंतबर को पटवारी चौकी उदयपुर तल्ला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में एसडीएम यमकेश्वर ने पटवारी के जवाब-तलब की बात कही।
18 सितंबर को घटना के बाद राजस्व चौकी में गुमशुदगी लिखवाई, लेकिन चार दिन राजस्व पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। यदि राजस्व पुलिस तत्परता दिखाती तो जल्द खुलासा हो सकता था। खास बात यह है कि राजस्व पुलिस ने मामले में जांच तक शुरू नहीं की। इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। रेगुलर पुलिस के पास मामला आने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझी। पुलिस ने गहन जांच के बाद भाजपा नेता के बेटे वनत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा किया था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत