उत्तराखंड में मानसून अब जोर पकड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 अगस्त से अगले तीन दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है
प्रदेश में पिछले दो दिन बारिश के बाद मंगलवार को फिर से मौसम गरम हो गया। सभी जिलों में मौसम साफ रहा और दिनभर चटख धूप खिली रही। जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी झेलनी पड़ी। लेकिन शाम को मौसम ने करवट बदली और राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में बादल छा गए। जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने से ठंडक का एहसास हुआ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत