आज हरिद्वार में भारत माता मंदिर के पास गंगा घाट पर नहाने के दौरान चार युवक गंगा में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया, जबकि तीन युवक गंगा के तेज बहाव में बहकर डूब गए। एसडीआरएफ व जल पुलिस ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है। वहीं, दो युवकों की तलाश जारी है।
दिल्ली के शाहदरा के हैं रहने वाले
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के मानसरोवर पार्क न्यू मार्डन जिला शाहदरा के रहने वाले अमन (23 वर्ष), प्रियांशु श्रीवास्तव (23वर्ष), यश गुप्ता (21 वर्ष) और विनीत रविवार को कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे।
गंगा का बहाव काफी तेज था। चारों दोस्त एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नहा रहे थे। इस बीच प्रियांशु का पैर फिसल गया और वह बहाव की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए यश आगे बढ़ा तो वह भी डूबने लगा। यश को बचाने के लिए अमन और बिन्नी भी बहाव की तरफ बढ़े और डूबने लगे। घाट पर अन्य कांवड़िए भी स्नान कर रहे थे। चारों को डूबते देख कुछ कांवड़िए गंगा में कूदे और बिन्नी को बचा लिया। बाकी तीनों लापता हो गए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
बिन्नी और घाट पर स्नान करने वाले अन्य कांवड़ियों से जानकारी जुटाई। लेकिन पानी का बहाव काफी तेज होने से एसडीआरएफ काफी देर तक सर्च अभियान शुरू नहीं कर सकी। पुलिस और बिन्नी ने डूबे तीनों दोस्तों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। काफी देर बाद अमन का शव करीब 6 किमी दूर बरामद हो गया। जबकि यश और प्रियांशु का कहीं पता नहीं चला। रविवार देर रात दो बजे युवकों के परिजन हरिद्वार पहुंचे। काफी समय तक जाम में फंसे रहे। अमन के शव परिजन लेकर दिल्ली लौट गए। लेकिन यश और प्रियांशु के परिजन हरिद्वार में ही हैं। एसडीआरएफ और निजी गोताखोर रेेस्क्यू कर दोनों की तलाश कर रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत