राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड दौरे के दौरान सोमवार को भाजपा के सभी सांसद और विधायकों का मौजूद रहना अनिवार्य होगा। वह 11 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी। मुर्मू के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां कर ली हैं।
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पार्टी की ओर से सभी सांसद और विधायकों को इसके निर्देश दिए गए हैं। विदित है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू सोमवार 11 जुलाई को सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वह भाजपा के विधायक और सांसदों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगेंगी।
इस संबंध में रविवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा के सभी 47 विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के सभी आठ सांसदों से इस मौके पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने को कहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत