रुड़की में सामूहिक दुष्कर्म के मामले को राज्य महिला आयोग से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग तक ने गंभीरता से लिया है । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक टीम गठित की गई है। तीन सदस्यों की टीम मामले की जांच हेतु जानकारी जुटाने में लगी है। आयोग ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम एसपी से मिलना चाह रही थी लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। इससे टीम के सदस्य नाराज भी हुए। वहीं टीम ने सीओ विवेक कुमार की गिरफ्तारी न होने पर गहरी नाराजगी जताई है।
आयोग द्वारा गठित टीम पीड़िता से भी मिली और टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी परसों पीड़िता व उसकी मां से मिलने के लिए स्वयं जाएंगी । आयोग की अध्यक्ष तीन दिवसीय प्रवास पर बाहर हैं परंतु फोन पर ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए 3 सदस्यों की टीम बनाने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इसके साथ ही पीड़ित महिला से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ली है। टीम ने डाक्टरों को निर्देश दिए हैं कि महिला और बच्ची के इलाज में कोई कोताही न हो।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत