सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे रविवार को चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे थे। उन्होंने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दर्शन किए। सेनाध्यक्ष रविवार को सपरिवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। थल सेनाध्यक्ष रविवार को सुबह लगभग 9 बजे श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचे। भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से सेनाध्यक्ष की अगवानी की गई।
थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार बदरीनाथ भगवान के दर्शन को पहुंचे । भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे। रविवार को भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ पहुंचे थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे का बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यज्ञकार्याधिकारी बीडी सिंह ने सेनाध्यक्ष को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।
भारतीय सेना की ओर से बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर रविवार को 102 किलो का घण्टा अर्पित किया गया।
सेना प्रमुख बनने के बाद सेंट्रल सेक्टर में एलएसी का पहला दौरा
सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल मनोज पांडे पहली बार सेंट्रल सेक्टर में एलएसी का दौरा किया। यहां उन्होंने उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में एलएसी पर तैयारियों का जायजा लिया और स्थानीय कमांडरों से सैन्य तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने फारवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत