पिछले कई दिनों से आसमान से बरस रही आग से आज थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढृ, नैनीताल और चंपावत में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में पारा परेशान करेगा और लू चलेगी। मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सबसे ज्यादा तापमान हरिद्वार में किया रिकार्ड
बुधवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी ने हर किसी को बेहाल किया। मैदानी जिलों में अधिकांश जगह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा तापमान हरिद्वार में 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दून में अधिकतम तापमान लगातार सातवें दिन भी 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया। बुधवार को दून में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 जून के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इस बार ड्राई स्पेल लंबा गुजरने के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान पिछले एक सप्ताह से 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत