एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने संदिग्ध हालात में मेडिकल भवन की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली। अप्रत्याशित घटना के बाद एम्स परिसर में अफरा तफरी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को होना था प्रैक्टिकल
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री गंगानगर राजस्थान निवासी रजत मुंद (19 वर्ष) पुत्र विजय कुमार एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार को उसका प्रैक्टिकल होना था। मगर वह प्रैक्टिकल में नहीं पहुंचा।
सुरक्षाकर्मियों ने एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया
प्रात करीब 10:30 बजे रजत मूंद ने कालेज बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी और वह पक्के फर्श में जा गिरा। आसपास के नागरिकों तथा सुरक्षाकर्मियों ने उसे एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मृतक एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। फिलहाल उसके आत्मघाती कदम उठाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अस्वस्थ चल रहे छात्र का उपचार एम्स में ही चल रहा था। घटना की सूचना पुलिस के माध्यम से राजस्थान परिजनों को दे दी गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत