देश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है. मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है और कई जगहों पर हीट वेव चल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना भी बनी हुई है. अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड में लू चलने की चातवनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लू चलने का अनुमान है.
मैदानों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। विभाग की ओर से नौ और 10 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि ग्यारह और बारह अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पहाड़ों में 2000 मीटर से ऊपर वह आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक जाने का अनुमान है।
पहाड़ों में तापमान वृद्धि व बनाग्नि की घटनाओं में वृद्धि में सहायक हो सकता है। उन्होंने जंगलों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्र के लिए प्रचंड गर्मी की चेतावनी जारी की है।
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, प्रदेश में तकरीबन सभी शहरों में तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री अधिक चल रहा है। उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व चम्पावत जिलों में आने वाले तीन चार दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, चार दिन की गर्मी के बाद 13 और 14 को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। जिससे बढ़ते तापमान में कुछ राहत मिल सकती है।
हिमस्खलन की भी आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, ज्यादा तापमान वाले जिलों में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने, फसल और सब्जियों पर असर पड़ने की संभावना है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की भी संभावना है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत