कोरोना के तमाम वेरिएंट से अभी राहत मिली ही थी कि डब्लूएचओ ने फिर से चेतावनी जारी की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नए दावे ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि कोरोना का नया एक्सई (XE) वेरिएंट पैर पसार रहा है, जो ओमिक्रॉन के बीए. 2 से करीब 10 गुना अधिक संक्रामक है।
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के सब वैरिएंट एक्सई की एंट्री हो गई है। मुंबई में बुधवार को एक्सई का पहला मामला पाया गया। राहत की बात यह है कि संक्रमित व्यक्ति की हालत गंभीर नहीं है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि सीरो सर्वे के दौरान महानगर में कप्पा का भी एक मामला पाया गया है। बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 11वें बैच में 376 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी, जिनके नतीजे आने के बाद यह जानकारी मिली। सर्वे में मुंबई के 230 नमूनों में से 228 में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है जो 99.13 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि एक्सई सब वैरिएंट को ओमिक्रोन के ही बीए.2 सब वैरिएंट की तुलना में 9.8 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है।
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी हाल ही में यह दावा किया है कि कोरोना का नया म्यूटेंट एक्सई ओमिक्रॉन के बीए. 2 से करीब 10 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। कोरोना का एक्सई वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज बीए. 1 और बीए.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि नवीनतम वैरिएंट पिछले वाले की तुलना में अधिक खतरनाक हो सकता है। बताया जाता है कि इस वैरिएंट की शुरुआत यूनाइटेड किंगडम (यूके) से हुई थी। इधर, मुंबई में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट का पहला मामला सामने आने से बीएमसी और यहां के लोगों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण के बीच बीएमसी के लिए इस नए वैरिएंट से यहां के लोगों को बचाने की भी चुनौती है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत