उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग, मंदिर समिति प्रशासन सभी अपनी तैयारियों में लगे हैं. केदारनाथ हेली सर्विस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन खुलते ही पहले दिन 3501 टिकट बिक गए, वहीं ध्यान गुफाओं की बुकिंग भी गर्मी के सीज़न तक के लिए हो चुकी है. चारधाम यात्रा के दौरान रुकने, ठहरने और धार्मिक पर्यटन का लुत्फ़ लेने के लिए आपको एडवांस बुकिंग तो करवा लेनी ही चाहिए, लेकिन राहत की बात यह भी है कि ऑफलाइन बुकिंग के लिए भी कुछ रास्ते खुले हुए हैं.
केदारनाथ यात्रा के लिए फिलहाल छह मई से 20 मई के बीच के लिए हेली सेवा का टिकट बुक करा सकते हैं।
केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा संचालित की जाती है। कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद इस साल चारधाम यात्रा को बड़े स्तर पर संचालित करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से तैयारियां की गई हैं। हेली सेवाओं के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पहले दिन गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएनवीएन) की वेबसाइट खुलते ही दो घंटे भीतर 2140 टिकटों की बुकिंग हो गई। हेली सेवा के लिए श्रद्धालुओं के इस रुझान से ही साफ हो गया है कि इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचेंगे।
सिरसी, फाटा, गुप्त काशी से नौ एविएशन कंपनियां हेली सेवा का संचालन कर रही हैं। जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट और आर्यन एविएशन, फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन और पिनाक्ल एयर तथा सिरसी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली और केट्रल एविएशन की ओर से सेवाएं दी जा रही हैं।
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7750 रुपये, फाटा से 4720 रुपये और सिरसी से केदारनाथ 4680 रुपये किराया है। सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्री जीएमवीएन की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर हेली सेवा की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत