मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गए। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को शिष्टाचार भेंट करेंगे। दिल्ली पहुंचकर धामी ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे बलूनी के आवास पहुंचे थे। मंगलवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करेंगे। नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय नेताओं व मंत्रियों का बहुत बड़ा योगदान रहा।
सांसद अनिल बलूनी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पौड़ी व टिहरी जिलों को जोडऩे के लिए सिंगटाली पुल के निर्माण की लंबे समय से मांग चल रही है। इसका कार्य प्रारंभ करने की जरूरत है। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह जनहित के इस विषय पर कार्रवाई करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत