गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को अक्षय तृतीया पर्व पर पूर्वाह्न 11.15 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन तीर्थपुरोहितों ने पंचांग देखकर कपाट खुलने की तिथि और समय की घोषणा की। गंगोत्री धाम के कपाट प्रत्येक वर्ष अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं।
जिसके बाद आगामी छह माह तक श्रद्धालु गंगोत्री धाम में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। शनिवार को चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्री पांच मंदिर धर्मशाला बस स्टैंड उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने बैठक की। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग देखकर गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने कहा कि आगामी दो मई को मां गंगा अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से डोली में सवार होकर दोपहर 12:15 पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी और मार्कंडेय मंदिर, देवी मंदिर होते हुए रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी पहुंचेगी।
इसमें मां गंगा की भोग मूर्ति के साथ मां अन्नपूर्णा भी विराजमान होगी। डोली यात्रा रात्रि विश्राम भैरोघाटी स्थित भैरो मंदिर करेगी। तीन मई को सुबह डोली धाम के लिए रवाना होगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अमृत बेला पर पूर्वाह्न 11.15 बजे धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
चारों धामों में पहले यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय सात अप्रैल को यमुना जयंती पर निकाला जाएगा। यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर्व पर शीतकाल के लिए बंद किए गए थे। धामों के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत