उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 624 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में नए मिले मरीजों की तुलना में छह गुना से अधिक मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 78, बागेश्वर में आठ, चमोली में आठ, चम्पावत में चार, देहरादून में 193, हरिद्वार में 63, नैनीताल में 49, पौड़ी में 55, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी में आठ, यूएस नगर में 92 और उत्तरकाशी जिले में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
देहरादून और नैनीताल जिले के अस्पतालों में एक एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 202 हो गई है। जबकि राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 85 हजार 76 हो गई है। सोमवार को राज्य भर के अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 4062 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12 हजार 239 रह गई है। सोमवार को 20 हजार के करीब मरीजों की रिपोर्ट आई जबकि 24 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.06 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 82 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत