उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी शनिवार को हरिद्वार दौरे पर हैं. सीएम धामी ने यहां जैन मंदिर में आचार्य विश्वरत्न महाराज से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इसके बाद सीएम धामी यहां दूसरे साधु-संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
धार्मिक नगरी हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति सिर्फ तुष्टीकरण की रही है. वह हमेशा तुष्टीकरण करती आई है. कांग्रेस के बरक्स बीजेपी की नीतियों को रखते हुए धामी ने कहा कि बीजेपी ने सबका ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश और उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास के काम हुए हैं.
बता दें कि एक दिन पहले जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दौरे पर आए हुए थे, तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आदिगुरु जैसी जिजीविषा, संकल्प और धैर्य वाला बताया था. पीएम मोदी का स्वागत करते हुए धामी ने देश और उत्तराखंड में विकास का सारा श्रेय पीएम मोदी को दिया था. धामी ने कहा था कि बनारस में विश्वनाथ मंदिर का विकास हो या केदारनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण – ये सारे काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हो रहा है. पीएम ने केदारनाथ में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उसके बारे में सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड की लाइफ लाइन है. ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी, वहीं हमारी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएंगी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत और भारतीय संस्कृति का मान, सम्मान और स्वाभिमान सम्पूर्ण विश्व में बढ़ रहा है. आज भारत विश्व गुरु के पद पर पुनः आरुढ़ होने के लिए तैयार हो रहा है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत