उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने डीजीपी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठाई।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कुछ दिन पूर्व रुड़की के सोलानीपुरम स्थित एक चर्च में सुबह प्रार्थना कर रहे लागों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालान में बढ़ोतरी के कारण लोगों के भारी भरकम चालान कट रहे हैं। उन्होंने जगह-जगह पार्किंग स्टैंड होने के कारण जाम की स्थिति पैदा होने की समस्या भी रखी। मलिन बस्तियों में गश्त बढ़ाने की भी मांग उठाई। नशा तस्करों पर भी नकेल कसने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद डॉ. बिजेंद्र पाल, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, विकास नेगी आदि मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत