उत्तराखंड में धान खरीद शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसानों को बड़ी राहत का ऐलान किया है। सीएम का कहना है कि किसानों को अपना धान किसी बिचौलिये को नहीं बेचना पड़ेगा। धान का एक-एक दाना राज्य सरकार खरीदेगी। इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड के उद्योगों में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार के जीओ का सख्ती से पालन कराने और विभिन्न विभागों में 24 हजार रिक्त पद भरने का वादा भी किया।
शनिवार को सीएम धामी गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर रुद्रपुर के गांधी पार्क में 181 फीट ऊंचे तिरंगे के लोकार्पण और नजूल भूमि का प्रस्ताव पारित करने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुये सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने चार जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तब से आज तक करीब तीन महीने के कार्यकाल में वह हर क्षण राज्य के किसानों, युवाओं, श्रमिकों, महिलाओं, जरूरतमंदों के हक में निर्णय लेने की ही सोचते हैं।
सीएम ने कहा कि पद संभालने के साथ ही बंगाली समाज के प्रमाणपत्रों से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने का फैसला लिया गया। इसी तरह मलिन बस्तियों पर तीन साल तक कार्रवाई नहीं करने का निर्णय हुआ। सीएम धामी ने कहा कि जिले में बाजपुर के 20 गांवों के लोगों की समस्या का समाधान भी किया जा चुका है। इसी तरह नजूल मामला भी सुलझा लिया गया है।
सीएम ने कहा कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रहते हुये उन्होंने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये सिडकुल कूच रैली निकाली थी। अब वह खुद सरकार में हैं तो उद्योगों की स्थापना के लिये हरसंभव मदद की जा रही है। सीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा, लेकिन स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार देने का शासनादेश का हर हाल में पालन कराया जायेगा।
इस दौरान सीएम ने कहा कि किसानों की मदद के लिये राज्य सरकार तत्पर है। प्रदेश में धान खरीद शुरू हो गयी है। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि किसानों का पूरा धान सरकार खरीदेगी, उन्हें बिचौलियों के पास नहीं जाना होगा। सीएम ने कहा कि वह शनिवार को धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करना चाहते थे, लेकिन गांधी जयंती के कारण केंद्र बंद होने की जानकारी पर कार्यक्रम टालना पड़ा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत