देहरादून :
कांग्रेस नेताओं की अति महत्वकांक्षा और बौखलाहट दिखने लगी है
उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों चल रही अंदरूनी बयान बाजी पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए इसे कांग्रेस नेताओं की अति महत्वकांक्षी और बौखलाहट करार दिया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कांग्रेस के अंदरूनी घमासान पर चुटकी भरे अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वैसे तो ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, पर कांग्रेस में इन दिनों “सूत ना कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठ” के कहावत सटीक बैठती है.
कैंथोला ने कहा कि 2017 के चुनाव में अपना अस्तित्व गंवाकर 11 सीटों पर सिमट चुकी कांग्रेस अपनी लाइन भटक चुकी है और वहाँ चुनाव संगठन से ज़्यादा मुख्यमंत्री के चेहरे की होड़ लगी है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि साल 2017 में जब कांग्रेस ने हरीश रावत का चेहरा घोषित करते हुए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो खुद कांग्रेस के मुख्यमंत्री एक नहीं बल्कि दो-दो सीटों से चुनाव हार गए और प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई.
विपिन कैंथोला ने कहा कि भाजपा इस बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फिर से 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ जनता का भरोसा जीतने जा रही है, प्रदेश में भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की कार्यप्रणाली जनता को खूब रास आ रही है ,भाजपा की डबल इंजन सरकार के कराए गए विकास कार्य के कारण आज भाजपा में आम जनता का दिन प्रतिदिन विश्वास बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इससे बौखला गई है इस बौखलाहट का ही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक के बाद एक बयान जारी कर अपने मन की पीड़ा सोशल मीडिया में सामने रख रहे हैं.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत