किच्छा में कोतवाली की एक कॉलोनी में रविवार सुबह एक किशोरी का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी शनिवार रात को ढाई बजे फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस पर मां ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद जब मां चाय बनाने के लिए नीचे चली गई, किशोरी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने कमरे को बंद कर लिया।
मां जब चाय बना कर वापस ऊपर आई तो उसने देखा कि दरवाजा बंद है। क्योंकि घर में मां और बेटी ही अकेले थे मां दरवाजा नहीं खोल पाई। उसने अपनी बहन को फोन किया जो अपने बेटे के साथ मौके पर आई। जब बेटे ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर देखकर सभी दंग रह गए। किशोरी को चादर के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। उसे तुरंत नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा और लालपुर चौकी की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रविवार सुबह ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा जहां पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत