केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में अचानक लैंडस्लाइड होने से 3 यात्री पहाड़ के मलबे की चपेट में आग गए. उनकी मौत हो गयी, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है. साथ ही मानसून भी कहर बरपा रहा है. यहां भीषण बारिश की वजह से लगातार पहाड़ों के दरकने की खबरें सामने आ रही हैं. रविवार सुबह केदारनाथ मंदिर के पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. केदारनाथ मंदिर जाते समय भूस्खलन की चपेट में आने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अनुसार, तीर्थयात्रियों ने सुबह-सुबह गौरीकुंड से अपनी यात्रा शुरू की थी. चीड़वासा के पास एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की शिनाख्त किशोर अरुण पराते (31) पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर, महाराष्ट्र, सुनील महादेव काले (24) पुत्र महादेव काले, निवासी गौंडी, जालना, महाराष्ट्र और अनुराग सिंह (22), खेड़ी घंडियाल्का, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है।
वहीं, हादसे में चेला भाई चौधरी (23) पुत्र रामजी भाई चौधरी, निवासी गुजरात, जगदीश (45) पुत्र प्रताप भाई निवासी भाटी, कटारवा, गुजरात, अभिषेक चौहान (27) पुत्र नैनेश्वर चौहान, निवासी गौंडी, जिला जालना, महाराष्ट्र, धनेश्वर पांडे पुत्र गजानंद निवासी खापा महाराष्ट्र, औरद हरदाना भाई पटेल, निवासी गुजरात घायल हो गए। घायलों के सिर, पैर, हाथ पर गहरी चोट आई है।
सीएम धामी ने जताया दुख
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए हादसे को लेकर सीएम धामी ने दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा’ पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत