उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बाद दोपहर बाद पहाड़ में मौसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम और कर्णप्रयाग समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि मैदान में सुबह से ही धूप के चलते लोगों को गर्मी ने खूब सताया।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, बारिश के कारण यमुनोत्री यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट में मलबा आने के कारण बंद हो गया है। स्याना चट्टी चौकी प्रभारी विक्रम मैठियाल ने बताया कि रुक-रुककर बारिश होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को रोक दिया गया है।
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। तीन जून को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीन से छह जून तक तेज बारिश व झोंकेदार चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत