उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई, जिसके नीचे कुछ लोग दब गए। खबर मिलेते ही राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंची। बता दें दोपहर में चट्टान हाईवे में आ गिरी थी। जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया था। लेकिन अब गंगोत्री हाईवे में आवाजाही को शुरू कर दिया गया है। सुचारु व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए गंगोत्री से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को पहले छोड़ा जा रहा है।
चट्टान गिरने से हुई थी एक शख्स की मौत
शुक्रवार दोपहर को डबरानी के पास चट्टान गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। सूचना पर पुलिस, SDRF, NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने पांच घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए हर्षिल पहुंचाया। बता दें घायलों में एक बच्ची समेत दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.विक्रम मंडल ने बताया कि गंभीर घायलों में तीन लोगों को एयरलिफ्ट भेजा जा गया है। अन्य मरीजों को भी जरुरत पड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। हादसे में छह लोग घायल हैं।
शुक्रवार को हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी। एक मृतक और पांच घायलों का रेस्क्यू किया गया। घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत