लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम बाबा घाट पर दिल्ली के दो पर्यटक गंगा में डूब गए। जबकि चार पर्यटकों को पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया। गंगा में डूब कर लापता हुए दो पर्यटकों की तलाश की जा रही है।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को थाना लक्ष्मणझूला की ओर से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मस्तराम घाट पर दो लोग गंगा नदी में नहाते समय डूब गए है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान चलाया गया।
बताया गया कि आठ लोगों का ग्रुप दिल्ली से यहां घूमने आया हुआ था। नदी के किनारे नहाते हुए तेज लहरों की चपेट में आने पर एक युवक व एक युवती लापता हो गए। जबकि 02 लोगों को राफ्टिंग गाइड द्वारा बाहर निकाल लिया गया। अन्य 04 लोग सुरक्षित किनारे निकल आये थे।
एसडीआरएफ के निरीक्षक रविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में डूबे दोनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश के लिए गोताखोर तथा डीप डायवर्स की मदद ली जा रही है। गंगा से रेस्क्यू किए गए चार पर्यटकों को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।
डूबे हुए व्यक्तियों का नाम पता
1.नेहा (29 वर्ष) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश
2- साहिल (32 वर्ष) गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत